विज्ञापन सं0- 01/19 अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु रिक्तियाँ।

//विज्ञापन सं0- 01/19 अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु रिक्तियाँ।

विज्ञापन सं0- 01/19 अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु रिक्तियाँ।

DOWNLOAD APPLICATION FORM – शिक्षक
DOWNLOAD APPLICATION FORM – शिक्षकोतर (तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय)

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पत्रांक – 2208/19 दिनाक-19/01/2019 के आलोक में गोस्वामी लक्ष्मीनाथ मदसूदन संस्कृत महाविद्यालय बनगाँव, सहरसा के अन्तर्गत साहित्य विषय में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के स्वीकृत रिक्त द्वितीय पद पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित वेतनमान
में स्थायी रूप से शिक्षक के रूप में सेवा देने एवं अति पिछडा वर्ग के इच्छुक पदानुरूप योग्यत्ताधारी भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए जाते है ।

जो glmscbangaon@gmail.com पर 25/03/2019 तक प्राप्त हो जाना चाहिए । साथ ही सचिव गो० ल० म० सं० महा० वनगॉव, सहरसा के नाम आवेदन की कॉपी डाक ट्ठारा दिनांक 31/03/2019 तक आवश्यक रूप से पहुँच जाना चाहिए ।

निम्नलिखित शिक्षकेतर कर्मी के स्वीकृत रिक्त पद पर निर्धारित वेतनमान में इक्छुक पदानुरूप योग्यताधारी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए जाते है । अनारक्षित तथा विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित पदों की स्थिति इस प्रकार है ।

क्रम सं० विषय कुल पद UR BC/EBC EBC/OBC वि० सं०
1 साहित्याचार्य 1 0 0 1 01/19
2 लिपिक 1 0 1 0 01/19
3 टंकक 1 1 0 0 01/19
4 आदेशपाल 1 0 1 0 01/19
5 रात्रिप्रहरी 1 1 0 0 01/19
कुल रिक्त पद 5

आरक्षण: बिहार सरकार की वर्तमान में लागू आरक्षणनिति का अनुपालन दृढ़ता पूर्वक किया जाएगा।

निर्धारित वेतनमान:-
शिक्षकों को सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान देय होगा ।
तृतीय वर्गीय/चतुर्थ वर्गीय को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान देय होगा ।

उम्र सीमा :
शिक्षक पद पर 01.01.2019 को न्युनतम 22 वर्ष अधिकतम 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । शिक्षकोत्तर पद पर न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीँ होनी चाहिए ।

शैक्षणिक योग्यता:

  1. सहायक प्रचार्य के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का अकादमिक रिकॉर्ड अच्छा तथा तथा स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है ।
  2. उम्मीदवार कोनेट/वेट/सेट अथवा वि० वि० अ० आ० ट्टारा समतुल्य जॉच परीक्षा से उतीर्ण होना आवश्यक है ।
  3. ऐसे अभ्यर्थी जो एम0 फिल या पी0 एच0 डी0 2009/2016 के अनुसार पी० एच० डी० डिग्री प्राप्त कर ली हो उन्हें नेट/सेट/वेट में उर्तीणत्ता अनिवार्य नहीं होगा ।
  4. तृतीय वर्गीय कर्मचारी हेतु स्नातक की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
  5. कंप्यूटर टाइपिंग एवं अन्य कार्य का डिग्री तथा एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है ।
  6. चतुर्थवर्गीय कर्मी के लिए मैट्रिक या समकक्ष होना अनिवार्य है तथा मोटरसाइकिल/साइकिल चलाने का अनुभव ।

चयन प्रक्रिया:

शैक्षणिक अर्हता के लिए 85 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 15 अंक होंगे ।

शुल्क:

  1. आवेदन शुल्क शिक्षक के लिए 1000/रा0 देय होगा जो महा० वि० खाता संख्या 33305759901 में जमा करना होगा ।
  2. शिक्षकोतर (तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय) के लिए 800 रू0 सामान्य देय होगा तथा आरक्षण वाले को 500 रू0 देय होगा । जो महाविद्यालय खाता संख्या 33305759901 भारतीय स्टेट बैक बनगाँव, सहरसा शाखा में जमा कर अंतर्विक्षा के समय बैक रसीद का मूल प्रति तथा समस्त शैक्षणिक मूल प्रति व स्वप्रमाणित दो प्रतियों में छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा । शुल्क के रूप में चेक या ड्राफ्ट स्वीकार नहीं होगा। कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहें तो अलग अलग शुल्क के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करें, यात्राभत्ता देय नहीं होगा।

सचिव
गो० ल० म० सं० महा०
बनगाँव, सहरसा

DOWNLOAD APPLICATION FORM – शिक्षक
DOWNLOAD APPLICATION FORM – शिक्षकोतर (तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय)
2023-11-26T12:30:11+05:30 March 1st, 2019|Notices|